दुखद: पीलीभीत में सड़क हादसे में युवक की मौत, सूचना पर मां ने तोड़ दिया दम, पिता की हालत गंभीर

236
Tragic: Youth dies in road accident in Pilibhit, mother died on information, father's condition critical
एक साथ दो मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया , यहां एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां ने भी दम तोड़ दिया, वहीं बेटे और पत्नी की मौत की जानकारी होने पर पति की भी हालात खबर हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । एक साथ दो मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर गांव के लोग जमा हो गए और परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।

डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें गजरौला थाना क्षेत्र के सिरसा सरदाह गांव निवासी बाबूराम (60), पत्नी रोशनी (55) और महेंद्र पाल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के दौरान घायल रोशनी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। घायल पिता-पुत्र का गंभीर हालत में इलाज चल रहा था। बीती देर रात हादसे महेंद्र की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिवार में दो मौतों से गांव में मातम छाया हुआ है।

डॉक्टर ने बताया कि घायल बाबूराम की हालत भी नाजुक है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here