लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई हैं, यहां एक जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले सिंचाई विभाग के नलकूप विंग के जेई शैलेंद्र कुमार ने अपने परिवार के साथ जान दे दी। मरने से पहले अपने कृषि विभाग में तैनात दोस्त जगन्नाथ शर्मा से सुबह करीब 9.15 बजे मोबाइल पर फोन करके अपने और परिवार के जान देने की सूचना दी ।
जब तक जगन्नाथ कुछ समझ पाते कि तभी कॉल कट गई। फिर शैलेंद्र कुमार ने पत्नी गीता व बेटी प्राची के साथ कीटनाशक मिलाकर पेस्ट्री खा लिया। इस बात जगन्नाथ ने अपने व शैलेंद्र के परिचितों को कॉल करके वहां पहुंचने को कहा। सूचना मिलने पर वहां राजेश नाम का युवक पहुंचा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जगन्नाथ ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। शैलेंद्र ने चार लोगों पर पैसों को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
प्रदीप को कॉल किया
खुदकुशी से पहले शैलेंद्र ने जहां अपने दोस्त व कृषि विभाग में तैनात जगन्नाथ शर्मा को कॉल किया तो वहीं पत्नी ने घर से कुछ दूर रहने वाले प्रदीप को कॉल किया। प्रदीप के मोबाइल पर जब शैलेंद्र की पत्नी ने कॉल गया तो वह नहा रहे थे। जब प्रदीप बाथरूम से निकले और कॉल किया तो दो बार रिसीव नहीं हुआ। तीसरी बार में गीता ने कॉल रिसीव किया तो सिर्फ इतना ही कहा कि भैया आप घर आ जाइए कुछ जरूरी है…। इसके बाद कॉल कट गई। प्रदीप उनके घर पहुंचे तो वहां पर पुलिस पहुंच चुकी थी।
रत में दोनों थे साथ
प्रदीप के मुताबिक, रात में दोनों साथ थे। काफी देर तक घर में बैठे रहे। इसके बाद दोनों रात करीब 11 बजे तक सड़क पर टहल रहे थे। लेकिन बातचीत से ऐसा नहीं लगा कि शैलेंद्र परेशान है या वह कुछ इस तरह का कदम उठा सकता है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जगन्नाथ ने बताया कि शैलेंद्र के फोन आने के बाद उन्होंने आनन-फानन कई लोगों को कॉल किया। उन्होंने सुल्तानपुर गांव निवासी राजेश को तुरंत भेजा। राजेश ने शैलेंद्र के घर पहुंचकर जगन्नाथ को पूरी बात बताई। जगन्नाथ ने ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
तीनों की मौत
सुबह करीब 9.43 बजे कंट्रोल रूम से जानकीपुरम थाने में सूचना दी गई। जगन्नाथ के मुताबिक, वह शैलेंद्र की बात सुनकर उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन शैलेंद्र फफक पड़ा। वह खुद को रोक नहीं पा रहे थे । जगन्नाथ ने कहा कि वह पहुंच रहे है, कुछ गलत न करें। लखनऊ के जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में जेई शैलेंद्र कुमार (42) ने अपनी पत्नी गीता (40) और बेटी प्राची (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू किया वहीं तीन लोगों की एक साथ मौत से पुरे मोहल्ले में मातम छा गया। हर कोई हैरान हैं।
इसे भी पढ़ें…
- घोटाले की खुल रहीं परतें : अर्पिता के दूसरे घर से मिला 29 करोड़ कैश, 18 घंटे चली रेड, 5 किलो गोल्ड भी जब्त, 4 दिन पहले मिले थे 22 करोड़
- इन्फर्टीलिटी से पीड़ित 25 से 35 वर्ष के कपल्स चुन रहे हैं आईवीएफ उपचार के विकल्पः प्रिस्टाईन केयर के अध्ययन ने बताया
- बॉलीवुड में चमकने को तैयार हैं वृद्धि तिवारी, जानिए उनके बारे में