यूपी -बिहार में अगले चार दिन तक हो सकती है मूसलाधार बारिश, राजधानी को भी मिलेगी राहत

237
UP-Bihar may receive torrential rains for the next four days, the capital will also get relief
त्तर पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से मॉनसून ट्रफ जारी रहने की संभावना है।

नईदिल्ली। अभी तक हुई मानसूनी बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो यूपी बिहार समेत राजधानी दिल्ली में कम बारिश हुई है।यूपी के कई हिस्सों में तो सूखे जैसे हालात है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से आने वाले चार दिनों तक यूपी बिहार समेत उत्तर भारत में मूसलधार यानि भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार कल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से मॉनसून ट्रफ जारी रहने की संभावना है।

अगले 2 दिनों के दौरान यह उत्तर की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट होने के कारण आज से उत्तर भारत में वर्षा में वृद्धि होगी। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। पूर्व के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है।उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है। 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 जुलाई के आसपास दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।

राजस्‍थान में कई जगहों पर भारी बारिश

राजस्‍थान के कई शहरों बीते 24 घंटे में भारी बारिश हो रही है। जोधपुर में अचानक तेज बारिश होने की वजह से यहां से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर एवं जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

पूर्वांचल में आकाशीय बिजली से सात की मौत

पूर्वांचल के चार जिलों में मंगलवार को कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 18 लोग झुलस गए। वज्रपात से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंदौली में मंगलवार को कई स्थानों पर बिजली गिरने से जनहानि हुई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महुअर कला गांव निवासी एक किशोर, केरायगांव में खेत में काम कर रहे एक मजदूर और परसिया गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here