पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे को STF ने पुणे से पकड़ा, परिवार को सता रहा फर्जी एकाउंटर का डर

267
Former MLA Vijay Mishra's son caught by STF from Pune, fear of fake encounter haunting the family
बहन ने किया सुरक्षित यूपी लाने का अनुरोध विष्णु मिश्रा विदेश ना भागने पाए, इसके लिए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।

भदोही।सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को वाराणसी की एसटीएफ शाखा ने पुणे से गिरफ्तार किया है। एक लाख के इनामी विष्णु की तलाश यूपी पुलिस दो साल से कर रही थी। इसी हफ्ते उस पर वाराणसी के एडीजी जोन ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

मालूम हो कि वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की गायिका ने बाहुबली विजय मिश्रा, उसके बेटे विष्णु और नाती पर जनवरी 2014 से दिसंबर 2015 के बीच उसके साथ गैंगरेप किया था। इस संबंध में उसने 18 अक्टूबर 2020 को भदोही में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जारी हुआ था लुकआउट नोटिस, बहन ने किया सुरक्षित यूपी लाने का अनुरोधविष्णु मिश्रा विदेश ना भागने पाए, इसके लिए उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।

Former MLA Vijay Mishra's son caught by STF from Pune, fear of fake encounter haunting the family
विष्णु मूल रूप से प्रयागराज जिले के हंडिया के खपटिहा गांव का रहने वाला है। यूपी STF विष्णु को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ला रही है।

सीएम के लिखा पत्र

देश के सभी एयरपोर्ट पर उसके आपराधिक आरोपों के संबंध में जानकारी साझा की गई थी। वहीं, विष्णु की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन अधिवक्ता रीमा पांडेय ने सीएम योगी को पत्र भेजकर अपने भाई को सुरक्षित यूपी लाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि उनके भाई का पुलिस फर्जी तरीके से एनकाउंटर न करे, यह सुनिश्चित किया जाए।इसके अलावा, विष्णु भदोही के गोपीगंज थाने में धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने के मामले में भी वांटेड था। विष्णु मूल रूप से प्रयागराज जिले के हंडिया के खपटिहा गांव का रहने वाला है। यूपी STF विष्णु को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ला रही है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here