बाराबंकी में फिर हादसा: बसों की टक्कर में आठ की मौत, एक से ज्यादा घायल

306
Another accident in Barabanki: Eight killed, more than one injured in bus collision
दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी।

बाराबंकी। यूपी का बाराबंकी बड़े हादसों का का केंद्र बन गया है। पिछले एक साल में तीन बड़े सड़क हादसे हो गया है। इस बार दो बसों के भीषण टक्कर में आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।

जानकारी के अनुसार, एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से करीब 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही डबल डेकर बस बाराबंकी के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किमी 24 पर पहुंची तो वह रुक गई। इस दौरान पीछे से तेज गति से आई एक अन्य बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसों के यात्री घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला और किशोर समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।

यह हुए हादसे के शिकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सीतामढ़ी के विशाल (8), मदन, श्याम, इनका पुत्र शिवम (8), मुजफ्फरपुर थाना कटरा सरिता (50) , सीतामढ़ी के कौशल श्रवण, अर्जुन पासवान समेत एक दर्जन से ज्यादा बच्चे, महिला और पुरुष घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here