मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में गुरुवार की रात को एक दर्दनाक हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई, इसके बाद उसके साथियों ने जमकर हंगामा किया। यह हादसा दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हुआ। डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार एक कांवड़िया हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि कांवड़िया करीब 30 फीट की ऊंचाई से नीटे गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
साथियों ने जमकर किया हंगामा
हादसे के बाद कांवड़िये के साथियों ने उसे एक हाईवे स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उधर, घटना जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि चार बाइकों पर कांवड़िए दिल्ली से हरिद्वार के लिए जा रहे थे। वहीं परतापुर में एक्सप्रेसवे पर एक कांवड़िए की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान एक कांवड़िया करीब 30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।
वहीं आनन-फानन घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे को लेकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने खूब समझाया लेकिन कांवड़िये नहीं माने, वहीं कांवड़ लेने गए युवक की मौत जब उसके घर पहुंची तो उसके परिजन बेहाल हो गए। रोते —विलखते घर से मेरठ के लिए निकल पड़े, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया।
इसे भी पढ़ें…