संभल में बड़ा सड़क हादसा:बाइकों की टक्कर में 4 की मौत, दो की हालत गंभीर

709
A speeding truck collides with a bike in Chitrakoot, three people died, Chief Minister expressed grief
तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

संभल। यूपी के संभल जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई,इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज जारी है। यह हादसा नखासा थाना क्षेत्र के संभल गजरौला मार्ग पर हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों बाइकों की स्पीड काफी तेज थी। हादसा इतना भयानक था कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

4 को डॉक्टरों ने बताया मृत

हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से 6 युवकों को संभल जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसको मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल को संभल के निजी अस्पताल ले जाया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी आलोक कुमार जायसवाल अपर जिला अधिकारी कमलेश अवस्थी सीओ जितेंद्र कुमार एसडीएम विनय मिश्रा और तीन थानों का पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी है।वहीं एक साथ चार लोगों की सूचना से उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजन रोते—बिलखते घटनास्थल के लिए रवाना हो गए, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here