महाराजगंज में एक साथ जब जलीं सात चिताएं तो पूरे गांव में मच गया हड़कंप, जानिए कैसे हुआ था हादसा

235
When seven pyres were burnt together in Maharajganj, there was a stir in the whole village, know how the accident happened
एक साथ आठ लोगों के शव को देखकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।

महराजगंज। यूपी के महाराजगंज से मुंबई रोजगार की तलाश में करने गए, आठ लोगों की एक हादसे में मौत हो गई, मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मुंबई से जब मृतकों का शव जब गांव पहुंचा तो गांव में मानों तूफान आ गया हो हर तरफ रोने -धोने की आवाज सुनाई देने लगी। दरअसल गत दिवस मुंबई के कुर्ला में बारिश से चार मंजिला इमारत गिरने से नौतनवां तहसील क्षेत्र के जिन आठ लोगों की मौत हो गई थी, उनके शव गुरुवार देर रात मृतकों के गांव पहुंचे।

एक साथ आठ लोगों के शव को देखकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। हनुमानगढ़िया गांव के कुशहर प्रजापति, श्यामू प्रजापति, अनूप गौड़, धोतियहवा गांव के अनिल व संपतिया गांव के विपिन व सेमरहवा के अनूप राजभर व शिकंदर राजभर और कजरी गांव के अरविंद भारती का शव एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव पहुंचा।

शव देखकर रो पड़े परिजन

जब मुंबई से मृतकों का शव गांव पहुंचे तो परिजनों का धैर्य जवाब दे गया, हर तरफ से रोने —धोने की आवाज सुनाई देने लगी। आठ लोगों का शव गांव पहुंचने की सूचना पर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात ही रोहिन नदी के तट पर सात शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि आठवें शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह हुआ। एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मृतकों का रोहिन नदी के तट पर अंतिम संस्कार करा दिया गया।

मृतक के परिजनों को मिली सहायता राशि

मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरने से दबकर मरे नौतनवां क्षेत्र के आठ युवकों के परिजनों को एडीएम दिनेश कुमार मिश्रा और नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दो-दो लाख का चेक मृतक के परिजनों को दिया। साथ ही पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here