प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल आज सुबह एक बच्चा खेलते—खेलते एक बिजली के पोल के पास पहुंच गया, इससे उसे करंट लग गया। उसे बचाने पहुंचे दो लोग भी करंट की चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि सुबह प्रांशु पुत्र दयाशंकर ने खेलते हुए सड़क के किनारे बिजली के खंभे में लगे तार को छू लिया। उसे देखकर वहां मौजूद चिंतामणि पुत्र रामदुलार और अशोक कुमार पुत्र रामपति दोनों उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे। जैसे ही दोनों ने प्रांशु को पकड़ा वो भी उसी से चिपक गए। देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई। एक साथ तीन लोगों की मौत होने से घर में कोहराम मच गया।
फोन करके सप्लाई कराई बंद
तीन लोगों को करंट लगने के बाद गांव में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग में फोन करके सप्लाई बंद कराई, इसके बाद परिजन तीनों को लेकर इलाज के लिए पहुंचे वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीन लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश हैं।
इसे भी पढ़ें..