मां का 100वां जन्मदिन मनाने पहुंचे मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद, अब पावागढ़ मंदिर पहुंच करेंगे अर्चना

444
Modi arrived to celebrate mother's 100th birthday, took blessings after washing her feet, now Archana will reach Pavagadh temple
रायसेन पेट्रोल पंप के निकट स्थित 80 मीटर मार्ग का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखा जाएगा।

अहमदाबाद। कहा जाता हैं मां के चरणों में स्वर्ग है जिसने मां बाप की सेवा करके उन्हें खुश कर दिया उसे सबकुछ मिल गया। यह कहावत हमारे पीएम नरेंद्र मोदी पर पूरी तरह से लागू होती है। मां की सेवा का नतीजा है कि आज एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भी देश की शीर्ष सत्ता तक पहुचें। इसी क्रम में मां हीराबा के आज 100 वर्ष पूरी होने के बाद पीएम मां के चरणों में पहुंचकर आर्शीवाद पूजा अर्चना करके आर्शीवाद लिया।

आशीर्वाद लेने के बाद पीएम मोदी ने मां के चरण धोए फिर अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इसके बाद पीएम पावागढ़ मंदिर के लिए रवाना हो गए जहां वे मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे। इसके साथ ही वे आज हीराबा के नाम पर गांधीनगर में एक सड़क का नामकरण भी करेंगे। इस सड़क को पूज्य हीराबा मार्ग नाम दिया जाएगा।गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने बताया कि रायसन पेट्रोल पंप के निकट स्थित 80 मीटर मार्ग का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखा जाएगा। इसका मकसद उनका नाम आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है।

वडनगर में होंगे कई कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज पीएम के गृहनगर वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ होगा। मोदी के परिजनों ने इस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में दोपहर भोज का आयोजन भी किया गया है।पीएम मोदी पावागढ़ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। मोदी पिछली बार मार्च माह में अपनी मां से मिले थे।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here