नुपूर शर्मा की जुबान काटने वाले को इनाम देने की घोषणा करने वाले भीम सेना चीफ सतपाल तंवर गिरफ्तार

358
Bhim Army Chief Satpal Tanwar arrested for announcing reward for the one who cut Nupur Sharma's tongue
भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर के खिलाफ कानपुर में भी मामला दर्ज हुआ था।

गुरुग्राम। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित तंवर के घर से हुई है। तंवर ने बीते दिनों धमकाते हुए एलान किया था कि जो भी नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

कानपुर में भी दर्ज हुआ है मामला

भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर के खिलाफ कानपुर में भी मामला दर्ज हुआ था। मालूम हो कि सतपाल ने कहा था कि जो भी नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ का इनाम देंगे। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते चलें कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नुपुर शर्मा के प्रति खासी नाराजगी है। पिछले तीन सप्ताह से हर जुमे को देश ​के विभिन्न हिस्सों में बवाल और उपद्रव हो रहे है।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here