अग्निपथ का विराेध:​ बलिया में की ट्रेन में तोड़फोड़,मेमू और पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया

337
Anti-Agneepath: Train vandalized in Ballia, attempted to burn MEMU and passenger train
सुबह 5 बजे 200 के आसपास युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए।

बलिया। केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को सेना में रोजगार देने के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है। इसका विरोध जगह —जगह युवाओं द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह युवाओं ने बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे 200 के आसपास युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए। स्कूल की खड़ी बसों को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े। स्टेशन पर बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया।

50 युवाओं को पुलिस ने पकड़ा

बलिया में फिलहाल बवाल थम चुका है। पुलिस ने 50 युवकों को पकड़ लिया है। अभी भी गलियों में दस-दस युवाओं की टोली घूम रहे हैं। पुलिस ने उनकी धड़पकड़ कर रही है। जापलिनगंज पुलिस चौकी के पास पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here