एयरएशिया इंडिया ने उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क फैलाया, इन शहरों की राह होगी आसान

225
AirAsia India spreads its network in Uttar Pradesh, the way to these cities will be easy
"लखनऊ को हमारे नेटवर्क में शामिल करके हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। एयरएशिया इंडिया ने लखनऊ में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की घोषणा आज की। लखनऊ को बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा, कोलकाता और मुंबई से जोड़ने वाली, रोज़ाना सीधी उड़ानें एयरएशिया शुरू कर रहा है जिनके फेयर 4064 रुपयों से शुरू होते हैं। इन उड़ानों के ऑपरेशन्स 5 अगस्त 2022 से शुरू होंगे। शुरूआती किरायों में सभी प्रमुख बुकिंग चैनल्स पर बुकिंग शुरू हो चुके हैं। नेउ पास टाटा नेउ का रिवार्ड्स प्रोग्राम है जिसमें सदस्यों को उड़ानों पर अतिरिक्त छूट, 5 प्रतिशत अश्युअर्ड नेउ कॉइन्स और निःशुल्क रेड कार्पेट प्रायोरिटी सर्विस मिलती है। नेउ पास सदस्यों के साथ-साथ, छात्र, वरिष्ठ नागरिक, लघु और मध्यम उद्यमी, डिपेंडेंट्स और सशस्त्र सेना कर्मी भी
स्पेशल फेयर्स के लाभ पा सकते हैं।

नॉनस्टॉप कनेक्टिविटी से मिलेगी राहत

अपने यात्रियों को आकर्षक डील्स, अनोखे लाभ और बेहतरीन मूल्य प्रस्तुत करते हुए यह एयरलाइन उनके अनुभव को लगातार उन्नत करने के लिए प्रयासरत रहता है। बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा, कोलकाता और मुंबई के लिए नॉनस्टॉप कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा, एयरएशिया इंडिया लखनऊ को अपने नेटवर्क में शामिल श्रीनगर, कोचीन, हैदराबाद, गुवाहाटी और अन्य स्टेशन्स से भी सुविधाजनक वन-स्टॉप आइटीनेरीज़ के ज़रिए जोड़ेगा। इस घोषणा के बारे में एयरएशिया इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री. अंकुर गर्ग ने कहा, “लखनऊ को हमारे नेटवर्क में शामिल करके हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।

यात्रियों को मिलेगी सुविधाजनक यात्रा

उत्तर प्रदेश में हमारे ऑपरेशन्स अगस्त 2022 से शुरू हो जाएंगे। भविष्य में यात्रा क्षेत्र में दिखाई दे रही भारी संभावनों को ध्यान में रखते हुए हमने लखनऊ को चुना। लखनऊ से बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा, कोलकाता और मुंबई तक 112 साप्ताहिक सीधी उड़ानें हमारे यात्रियों को सुविधाजनक और आनंददायी हवाईयात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी। हमारी कुशन्ड और आरामदायी सीट्स, हमारे पुरस्कार विजेता ‘गौरमैर’ मेनू से ओवन-हॉट मील्स की विशाल श्रेणी और नेउपास के लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को अनोखा अनुभव प्रदान करेंगे।”

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here