अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस के मौके पर जन सुनवाई का आयोजन

546
Public hearing organized on the occasion of International Domestic Workers Day
मुख्य अतिथि के रुप सोशलिस्ट फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वय व हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार सिंह जन सुनवाई को सम्बोधित करते हुए

लखनऊ।  अंतरराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस के मौके पर बृंदावन कॉलोनी स्थिति सेंट जॉन वैनी स्कूल में राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से घरेलू कामकाजी महिलाओं ने बहुत बड़ी संख्या में भाग लिया।

लोगों की समस्याओं को सुना

कामगार महिलाओं ने अपनी समस्याओं को बड़े विस्तारपूर्वक रखा जिसका जूरी कमेटी द्वारा समाधान एवं सुझाव दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सोशलिस्ट फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वय व हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओंकार सिंह जी थे तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों में एचएनकेपी के श्री राकेश मणि पांडे जी, टीयूसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल अकेला जी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य राजेंद्र पाल जी, राष्ट्रीय लोकदल श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री महेश पाल धनगर जी के अतिरिक्त श्रीमती रामावती तिवारी, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती ललिता राजपूत, श्रीमती रेनू पाल, श्री जगजीवन पाल, श्री विक्रम पाल, श्री रामनाथ यादव, श्री सुमित पाल,श्री एहसानुल हक मलिक जी, श्री शिव नारायण कुशवाहा जी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में बडी संख्या में महिलाएं शामिल हुई

श्री ओंकार सिंह जी ने कामगार महिलाओं की समस्याओं को सुनकर विधानसभा एवं राज्यसभा में उठाने का आश्वासन दिया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मंचासीन लोगों को बुके, मोमेंटो, अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here