बस्ती में बड़ा हादसा:अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल

375
Major accident in Basti: Unknown vehicle hit the car, four people of same family killed, three injured
घटना में एक ही परिवार के कार चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई।

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मरने वाले गोरखपुर के रहने वाले थे।

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना इलाके के खजुहा के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से कार टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक ही परिवार के कार चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए।चार लोगों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घंटों मेहनत के बाद कार से सभी को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि चारों शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवाया।

घायलों को लखनऊ किया रेफर

हादसे के बाद पुलिस ने फोन के जरिए परिजनों को घटना की सूचना दी। सभी लोग गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले हैं। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।पुलिस के अनुसार, गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने डॉ. ओम नरायन श्रीवास्तव फतेहपुर में रहते हैं। बीती रात वो अपने परिवार के साथ पैतृक आवास गोरखपुर के पादरी बाजार जा रहे थे। देर रात 11:45 जैसे ही ये लोग कप्तानगंज थाना इलाके के खजुहा गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई।

इनकी हुई मौत

इस हादसे में कार में सवार रवि श्रीवास्तव (40), वंदना श्रीवास्तव (70), रतन श्रीवास्तव (35) और कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में पीछे बैठे डॉ. ओम नारायण (78) और प्रणव श्रीवास्तव (14), वैष्णवी (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग कार में फंस गए।सभी को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। तीन एम्बुलेंस से मृतकों के शव समेत घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। मृतको में रवि श्रीवास्तव और रतन श्रीवास्तव पति-पत्नी बताए जा रहे है। जबकि वंदना श्रीवास्तव रवि की मां बताई जा रही हैं।

चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुंवर ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।बाद में जब शवों को लेकर फिर एम्बुलेंस जिला अस्पताल पहुंची तो 112 डायल करके पुलिस को बुलाया गया। घंटों पंचायत के बाद तीन शवों को मोर्चरी में रखा गया, जबकि एक शव को मोर्चरी के बाहर ही रखवाया गया। वहींमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए इधर—भटकती रहीं, लेकिन उन्हें देर से इलाज मिल सका।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here