![sbi 14 Six lakhs stolen from a bank cashier's cabin in Bareilly, traders staged a sit-in](https://uphindinews.in/wp-content/uploads/2022/06/sbi-14-696x478.jpg)
बरेली। यूपी के बरेली जिले में एसबीआई के कैशियर के केबिन से व्यापारी डबलू भारद्वाज के छह लाख रुपये चोरी हो गए। व्यापारियों ने इसके बाद बैंक में जमकर हंगामा किया।मामला संभालने के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से यह रकम व्यापारी के खाते में जमा कराने के बाद ही वे शांत हुए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका भाई रकम लेकर फरार हुआ है।
बैंक कर्मियों ने पुलिस बुलाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहल्ला महादेव के रहने वाले व्यापारी डबलू भारद्वाज सोमवार सुबह करीब 11 बजे छह लाख रुपये जमा करने एसबीआई की फरीदपुर शाखा गए थे। उन्होंने कैश से भरा बैग कैशियर को दिया तो उसने थोड़ा काम निपटाकर कुछ देर बाद रकम गिनने की बात कहते हुए बैग अपने केबिन में रख लिया। इस पर डबलू अपनी दुकान पर चले गए। इस बीच एक युवक ने कैशियर के केबिन में घुसकर कैश भरा बैग चोरी कर लिया। बैंक में मौजूद एक ग्राहक ने उसे बैग उठाते देखकर शोर मचाया लेकिन तब तक वह बैंक से निकलकर भाग निकला। बैंक कर्मियों ने इसके बाद फोन करके डबलू को बैंक बुलाया। फोर्स के साथ फरीदपुर इंस्पेक्टर भी पहुंच गए।
व्यापारी के रुपये चोरी की सूचना पर तमाम व्यापारी भी बैंक में इकट्ठे हो गए। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक युवक बैग उठाता दिखा। पुलिस ने पहचान करने के बाद बकैनिया गांव के सोनू को उसके घर से उठा लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी दादी के खाते से पैसा निकलवाने आया था। मौका पाकर उसने बैग उठा लिया और भाग निकला। बैग उसके भाई के पास है जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
व्यापारियों ने पांच घंटे दिया धरना
घटना के बाद बैंक का एक सुरक्षा गार्ड घटना के लिए उल्टे व्यापारी डबलू को ही जिम्मेदार ठहराते हुए हड़काने लगा। इस पर व्यापारी भड़क गए। उनकी गार्ड से तीखी नोकझोंक हुई। बैंक स्टाफ भी घटना से पल्ला झाड़ने की कोशिश करता रहा। व्यापारियों का कहना था कि केबिन से चोरी हुआ कैश बैंक का है लिहाजा बैंक ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराए। बैंक स्टाफ ने नानुकुर की तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी हंगामा करते हुए बैंक परिसर में ही धरने पर बैठ गए। व्यापारियों और बैंक मैनेजर के बीच पांच घंटे तक विवाद चला। देर शाम बैंक ने व्यापारी के खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर की तो धरना खत्म हो गया। इसके बाद बैंक मैनेजर की तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई।
इसे भी पढ़ें…