कुशीनगर में मजदूरों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, तीन लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

342
Bus full of laborers collides with truck in Kushinagar, three killed, more than 50 injured
सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले है। रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे।

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से 31 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दो बजे कुशीनगर जिले के हाटा के बाघनाथ चौराहे के पास बिहार से पंजाब जा रही बस बालू लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों को हाटा सीएचसी ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 31 मजदूरों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले है। रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here