लखनऊ-बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी लीड ने आज मशहूर अभिनेता-निर्देशक आर. माधवन के साथ व्यक्तित्व विकास पर एक विशेष मास्टरक्लास सीरीज की घोषणा की। आर. माधवन भारत के 400 +कस्बों और शहरों के लीड-पावर्ड स्कूलों के विद्यार्थियों के लिये ट्यूटर और मार्गदर्शक बने। उन्होंने अपने जीवन के किस्से बताए और व्यक्तित्व विकास की कला और विज्ञान के बारे में समझाया, जैसे प्रस्तुतिकरण कौशल, शारीरिक भाषा और सामाजिक शिष्टता। लीड छोटे कस्बों में विद्यार्थियों के लिये अन्यथा उपलब्ध न होने वाले अनूठे अनुभव, अवसर और शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
स्कूलिंग से संपूर्ण विकास कैसे हो सकता है
यह सीरीज इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। लीड के विद्यार्थियों के साथ अपनी वर्चुअल बातचीत के दौरान माधवन ने समझाया कि विकास की सोच विकसित करने, आत्म-सम्मान निर्मित करने और जीवन के हर पहलू में सफलता के लिये व्यक्तित्व विकास कैसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस पर अपने विचार भी रखे कि सही स्कूलिंग से संपूर्ण विकास कैसे हो सकता है और आत्मविश्वास कैसे बनता है।लीड के सह-संस्थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, “यह साबित हो चुका है कि भारत के टीयर2 प्लस कस्बों के विद्यार्थियों को एक्सपोजर और सीखने के सही अवसर मिलने पर वे मेट्रो में रहने वाले अपने साथियों की तरह निखर सकते हैं।लीड की मास्टरक्लास से छोटे कस्बों के विद्यार्थी आर. माधवन जैसे जाने-माने विषय विशेषज्ञों और शख्सियतों द्वारा भविष्य के जीवन कौशल सीख सकते हैं। उत्कृष्ट शिक्षा को हर बच्चे के लिये सुलभ और किफायती बनाना हमारे मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।”
इसे भी पढ़ें…