औरैया में बस और कार में हुई भिड़ंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पांच गंभीर

397
Bus and car collide in Auraiya, four people of the same family died, five serious
कार सवार कन्नौज से गंगा स्नान करके इटावा लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है।

औरैया। यूपी के औरैया जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोगों की हालत खराब है। यह हादसा औरैया के बेला-बिधूना मार्ग पर हुआ।

बिधूना से कानपुर जा रही रोडवेज बस ने एक कार में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत खराब है। कार सवार कन्नौज से गंगा स्नान करके इटावा लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है।

इनकी हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटावा जिले के उग्रपुरा लखना निवासी एक ही परिवार के दस लोग कन्नौज से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब बेला-बिधूना मार्ग पर जनहितकारी चिकित्सालय गेट के पास गलत दिशा से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

इस हादसे में अनमोल उर्फ गोलू (सात) पुत्र दीपू, गीता (50) पत्नी पप्पू, सुशीला पत्नी बाबूराम (45) व चालक शैलेंद्र कुमार (30) निवासी उग्रपुरा लखना इटावा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, जोगेश, दीपू, जगतसिंह, कल्लू और प्रेमकुमार गंभीर रूप घायल हो गए।

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की जानकारी पर बेला और बिधूना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी घायलों को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष बेला जीवाराम ने बताया कि बस में सवार कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है। बस चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here