लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

437
Going home will be easy: Railways will run special trains on Diwali, timetable of ten trains released
गतिशक्ति एक्सप्रेस ट्रेनें 10 से 12 नवंबर के बीच दो-दो फेरे चलेंगी।

लखनऊ। लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में 15 जून से लखनऊ से और 16 जून से चंडीगढ़ से सेकेंड एसी और जनरल का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जायेगा। वहीं यशवंतपुर से 29 जून, दो जुलाई से चंडीगढ़ से थर्ड एसी एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगेगा। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

इसी क्रम में बताया गया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निम्‍न रेलगाडि़यों में भी स्‍थायी रूप से अतिरिक्‍त डिब्‍बे लगाकर रेलगाडियों की यात्री वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेंनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्‍सप्रेस में 10 जून से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्‍त डिब्‍बा स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा। वहीं 15116/15115 छपरा-दिल्‍ली-छपरा एक्‍सप्रेस में दिनॉंक 11 जून से छपरा से तथा 12 जून से दिल्‍ली से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्‍त डिब्‍बा स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा।

वहीं 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ एक्‍सप्रेस में 15 जून से लखनऊ से तथा 16 जून से चंडीगढ से वातानुकूलित 2 टीयर तथा सामान्‍य श्रेणी का एक-एक अतिरिक्‍त डिब्‍बा स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा।इसी क्रम में 22685/22686 यशवंतपुर-चंडीगढ-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस में 29 जून से यशवंतपुर से जबकि 2 जुलाई से चंडीगढ़ से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्‍त डिब्‍बा स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा।

इसी क्रम में बताया गया कि 17323/17324 हुबली-वाराणसी-हुबली एक्‍सप्रेस में 10 जून से हुबली से तथा 12 जून से वाराणसी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्‍त डिब्‍बा स्‍थायी तौर पर लगाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here