लखनऊ। उत्तर रेलवे , लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा- निर्देशन में लखनऊ मण्डल में अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के टिकट चेकिंग अभियानों को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत मई 2022 में कुल 1,25,380 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों से रूपए 9,32,12,300 ( रु० नौ करोड़ बत्तीस लाख बारह हज़ार तीन सौ मात्र ) का जुर्माना वसूला गया, जिसमे अनबुक्ड लगेज, स्टेशन एवं ट्रेन में धूम्रपान करने वाले व स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में गन्दगी करने वाले यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया।
यूं धरे गए बिना टिकट यात्री
बताया गया कि इन टिकट चेकिंग अभियानों के तहत मंडल पर आवागमन करने वाली विभिन्न गाड़ियों में इन चेकिंग अभियानों को संचालित किया गया। अभियान के इसी क्रम में शनिवार को वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवमं टिकट जांच कर्मचारियों के साथ लखनऊ एवमं वाराणसी कैंट स्टेशन पर किलाबंदी अभियान को संचालित किया गया।
इस चेकिंग अभियान के तहत अनाधिकृत—बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ऐसे यात्रियों की सघन जांच की गई एवम उनसे जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही स्टेशन पर स्वच्छता रखने के लिए जागरूक भी किया गया।
लखनऊ व वाराणसी स्टेशन पर चला अभियान
इस किलाबंदी अभियान के अंतर्गत लखनऊ स्टेशन पर कुल 501 बिना टिकट—अनियमित यात्रियों से रू3,04,630/-की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूली गई, जबकि वाराणसी कैंट स्टेशन पर कुल 743 बिना टिकट—अनियमित यात्रियों से 4,82,350 रूपये की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।
बताया गया कि इन दोनों स्टेशनों पर संयुक्त रूप से कुल 1244 बिना टिकट—अनियमित यात्रियों को प्रभारित करते हुए उनसे कुल रू 7,86,980 की धनराशि जुर्माने के तौर पर अर्जित की गई। इस किलाबंदी अभियान में दोनों स्टेशनों की टिकट चेकिंग शाखा के कुल 40 कर्मचारी एवम RPF के 03 कर्मचारी मौजूद रहे।
डीआरएम ने कही ये बातें
वहीं डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल अपने अधिकृत एवं नियमित यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता से प्रयासरत रहते हुए विभिन्न कार्यकलापों एवं गतिविधियों को संचालित करता रहता है, जिससे कि अनाधिकृत एवं अवांछित यात्रियों पर विराम लगाया जा सके,
एवं स्टेशन एवं गाड़ियों पर उनके प्रवेश को पूर्णतया रोका जा सके तथा अधिकृत रेल यात्रियों की यात्रा को अधिक सुखद एवं आरामदायक बनाया जा सके।
इसे भी पढ़ें…