झांसी में साड़ियों के शोरूम में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, सात को बचाया

324
Massive fire broke out in sarees showroom in Jhansi, two killed, seven saved
सात लोगों को बचा लिया गया है। अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

झांसी। यूपी के झांसी जिले में बुधवार तड़के एक साड़ियों के शोरूम में भयंकर आग लग गई। इस अग्निकांड में दो लोगों की जलकर मौत हो गई। सात लोगों को बचा लिया गया है। अभी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

झांसी जिले के कोतवाली थाना इलाके में दतिया गेट अंदर राई के ताजिया पर अजय का पूनम वस्त्रालय के नाम से साड़ियों का तीन मंजिला शोरूम है। बुधवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे शोरूम में आग लग गई। ऊपर की मंजिल पर आवास भी है। आग की लपटें उपरी मंजिल के आवास तक पहुंच गई। जिससे वहां रखे चार सिलेंडर तेज धमाकों की आवाज के साथ फट गए। सूचना मिलते ही मौके पर थाना कोतवाली पुलिस और दमकल दस्ता पहुंच गया।

चार सिलेंडर तेज धमाकों

आग की सूचना मिलते ही दमकल दस्ते को भी बुलाया गया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मिलकर आवास में रह रहे 7 लोगों को बचाया जबकि दो की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम अभी जा रहा। वहीं आग की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ शोरूम के बाहर जुट गई।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here