लखनऊ: रेल योजनाओं के विकास पर यूं हुआ मंथन, लिया गया ये अहम फैसला

450
समीक्षा बैठक के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से मण्डल की संरचना, यात्री सुविधाओं, यात्री तथा माल भाड़ा आय एवं मण्डल में हो रहे आधारभूत विकास कार्यो की स्थिति से अवगत कराया।

लखनऊ। सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली सजंय कुमार मोहंती ने आज पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी, उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक एम. के. अखोरी एवं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री एवं उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक एस.के. सपरा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, ’डीन’ इरिटेम लखनऊ, ओएसडी (सदस्य परिचालन एवं व्यवसाय विकास) दिवाकर झा तथा पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की।

यूं होंगी भविष्य की योजनाएं तैयार

समीक्षा बैठक के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से मण्डल की संरचना, यात्री सुविधाओं, यात्री तथा माल भाड़ा आय एवं मण्डल में हो रहे आधारभूत विकास कार्यो की स्थिति से अवगत कराया। तत्पश्चात वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, उत्तर रेलवे लखनऊ द्वारा संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) श्री मोहंती ने कहा वर्तमान में चल रहे आधारभूत संरचना तथा विकास कार्यो पर ध्यान केंद्रित कर उन्हें तीव्रगति से पूर्ण किया जाये,

जिससे आवागमन की गति को बढ़ाया जा सके। फ्रेट टर्मिनल के रखरखाव तथा रेल लाइनों की क्षमता विस्तार के लिए हमें अपने मैन पावर तथा उपकरणों की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करना होगा, जिससे उत्पादकता में सकारात्मक रूप से वृद्वि दर्ज हो सके तथा गाड़ियों के सुगम संचलन एवं समय पालन बेहतर हो सके। भविष्य की यातायात आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपको अपने प्रस्ताव व कार्य योजना तैयार करनी होगी तथा रेल राजस्व अर्जन को बढ़ाने कि के लिए हमें अपने व्यवसायिक उपभोक्ताओं की हर सम्भव मदद करने का प्रयास सुनिश्चित करना होगा।

इन अफसरों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(प्रशासन), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर—तृतीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर—टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी,

वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजी.—परिचालन, उपमुख्य इंजीनियर—निर्माण एवं उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रथम), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (द्वितीय) व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here