यूपी लोक सेवा आयोग ने घोषित की राज्य कृषि सेवा-2020 की लिखित परीक्षा का परिणाम

358
UP Public Service Commission declared the result of written examination of State Agriculture Service-2020
राज्य कृषि सेवा परीक्षा के तहत सात प्रकार के कुल 564 पदों पर भर्ती होनी है.

प्रयागराज। यूपीलोक सेवा आयोग ने मंगलवार को परिणाम घोषित किया है। यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के तहत जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 ग्रेड-1 और प्रधानाचार्य खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी 2 के पांच पदों पपर चयन के लिए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अब बुलाया जाएगा। मालूम हो कि इस परीक्षा में कुल सात अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होने है, बाकि के परीक्षा प​रिणाम के आधार पर ही चयन होगा।

राज्य कृषि सेवा परीक्षा के तहत सात प्रकार के कुल 564 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन इनमें से केवल दो प्रकार के पांच पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होने हैं, जबकि बाकी पदों पर लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर भर्ती होगी। आयोग सभी पदों के लिए अंतिम चयन परिणाम एक साथ जारी करेगा। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार इंटरव्यू की तिथि दो-तीन दिनों में जारी कर दी जाएगी।

पहली बार आयोग ने कराई परीक्षा

मालूम हो कि राज्य कृषि सेवा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती पहले पीसीएस परीक्षा के माध्यम से की जाती थी, लेकिन पहली बार आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए अलग से परीक्षा कराई गई। राज्य कृषि सेवा परीक्षा परीक्षा के लिए कुल 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, एक अगस्त 2021 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 38039 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने एक अक्टूबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें 1283 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया, 26 से 28 नवंबर तक आयोजित मुख्य परीक्षा में 1199 अभ्यर्थी शामिल हुए। आयोग ने विभिन्न कारणों ने अनर्ह पाए गए 78 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है।

इतने अभ्यथी हुए थे शामिल

अभ्यर्थियों की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए उपलब्ध कराए गए परंपरागत आवेदन पत्रों के परीक्षण और विषय विशेषज्ञों द्वारा शैक्षिक अभिलेखों के परीक्षण के बाद दिए गए परामर्श के आधार पर आयोग ने यह निर्णय लिया है। इनमें प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी-दो पद के लिए आवेदन करने वाले 24 अभ्यर्थी, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (शस्य शाखा) के आठ, वनस्पति शाखा के पांच, पौध संरक्षण शाखा के पांच, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए रसायन शाखा के चार, विकास शाखा के 25 अभ्यर्थी शामिल हैं।

इसके साथ ही विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप अर्हता धारित न करने या आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्हता धारित न करने पर पांच और आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक अभिलेख संलग्न न करने के कारण दो अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष (यूनानी) विभाग के तहत प्रदेश के राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेजों के लिए रीडर-निस्वां व कबालात के एक अनारक्षित पद पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इस पद पर खुर्शीद आलम को औपबंधिक रूप से चयनित घोषित किया गया है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here