1 मई 2022, बदलापुर,जौनपुर। ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO) की अॉल इण्डिया कमेटी के आह्वान पर शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज 1 मई को पूरे देश भर में की गई। इस अभियान के तहत 1 मई (अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस) से 28 सितम्बर 2022 (भगतसिंह जन्म दिवस) तक लगातार 150 दिनों में एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर पूरा किया जाएगा। इस हस्ताक्षर अभियान के देशव्यापी उद्घाटन के मौके पर एआईडीएसओ की जौनपुर जिला कमेटी के द्वारा भी संगठन के कार्यालय पर 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के शहीदों की याद में वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया और छात्र परिचर्चा में भाग लिए छात्र छात्राओं के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र पर अपने हस्ताक्षर देकर अभियान की शुरूआत किया गया।