1 मई 2022, लखनऊ।महान मजदूर दिवस के अवसर पर लखनऊ में ए आई सी सी टी यू( ऐक्टू) के तत्वावधान में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा लेबर अड्डे पर सभा का आयोजन किया गया जिसको ऐक्टू के जिला सचिव का कुमार मधुसूदन मगन, भाकपा (माले) के जिला प्रभारी का रमेश सिंह सेंगर,इनौस के प्रदेश सह सचिव राजीव गुप्ता, पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के नेता का अनिल कुमार,मिड -डे -मील वर्कर्स यूनियन की प्रदेश उपाध्यक्ष का० कमला गौतम उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की सरोजिनी बिष्ट ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए फासिस्ट मोदी- योगी के बुलडोजर राज के खिलाफ और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। मजदूर नेताओं ने कहा कि आज के दिन सन् १८८६ में अमेरिका के शिकागो में मजदूरों ने अपने बलिदान से “८ घंटे का दिन” की जिस लड़ाई को जीतकर एक नये युग की शुरुआत की थी ,आज मोदी सरकार ने पुन: १२ घंटे का दिन घोषित करके और श्रम कानूनों को खत्म करके गुलामी के प्रतीक ४ श्रम संहिताओं को लागू करके मजदूरों के सामने एक चिनौती पेश की है। उन्होंने कहा कि आज देश को अम्बानी- अडानी को सौंपा जा रहा है और इस साज़िश के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए साम्प्रदायिक विभाजन व दंगा-फसाद करवाकर गरीबों मजदूरों की एकता को तोड़ा जा रहा है। सभा के समापन के पूर्व मौजूद मजदूरों ने मुट्ठी तानकर अम्बेडकर- भगतसिंह के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।
सभा में उक्त नेताओं के अलावा भाकपा (माले) के बी के टी लोकल कमेटी के सचिव का राम सेवक,निर्माण मजदूर यूनियन की संयुक्त मंत्री का मंजू गौतम, उपाध्यक्ष का रमेश चन्द्र शर्मा, यूनियन के प्रचार मंत्री का अरविंद कुमार,का० सतीश राव, का०अशोक रावत,का बाबूलाल मौर्य, का विजय कुमार , का नीरज कुमार ,का राम अनुज, दिनेश कुमार ओझा आदि मौजूद थे।