फतेहपुर। आरामपुर बसई गांव में मंगलवार रात भूसा लदे ट्रैक्टर से स्कूली मिनी बस टकरा गई,टक्कर के बाद बस पलट गई। बस में बराती सवार थे। इस हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 बराती जख्मी है। मरने वालों दो की शिनाख्त खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर भेजा गया। वहां से तीन की हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं चार बरातियों की मौत की खबर मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र के कमालपुर गांव से डॉ. रामहित रैदास के बेटे शशिप्रकाश की बरात मंगलवार को मिनी बस से खागा कोतवाली के टेनी गांव रामबाबू के यहां जा रही थी। करीब रात नौ बजे कड़ा-हथगाम मार्ग पर आरामपुर बसई के समीप सामने से भूसा लदे ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस पलट गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस वालों ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे 20 घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने 18 वर्षीय सुमित पुत्र केशन निवासी सौरई थानाक्षेत्र कड़ाधाम जबकि जिला अस्पताल में 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक शिवराम निवासी दारानगर थानाक्षेत्र सैनी, कौशांबी और दो अज्ञात युवकों मृत घोषित कर दिया।
यह हुए हादसे के शिकार
हादसे के गंभीर रूप से घायल प्रिंस, इंद्रसेन और एक अज्ञात को कानपुर रेफर कर दिया गया, वहीं नरेश कुमार, राजेश कमालपुर, नीरज निवासी कड़ाधाम, बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी अनंता का पुरवा, सूरज, गुड्डू, रामू, दिनेश सबरई, चंद्रपाल गुखुरुवापुर आदि का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी ने बुलडोजर मंगवाकर फंसे ट्रैक्टर व मिनी बस को मार्ग से हटवाकर किनारे कराया। एक घंटे तक यातायात भी बाधित रहा। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही वर पक्ष के साथ ही कन्या पक्ष की तरफ हड़कंप मच गया। लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, हालांकि जिस तरह का भयानक हादसा हुआ था, उस कदर तबाही नहीं मची अन्यथा दर्द और भयानक हो सकता था। वहीं पुलिस ने चार मृतकों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, घायलों के इलाज में देर रात तक भागदौड़ करते रहे।
इसे भी पढ़ें…
- योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग में करने जा रही बंपर भर्ती, प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद
- योगी कैबिनेट का फैसला: लैब टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने और दिव्यांगों को न्यायिक पदों पर चार प्रतिशत आरक्षण देगी सरकार
- मजदूरों के मसीहा लोकप्रिय नेता रामदेव सिंह नहीं रहे, जानिए उनके बारे में