जौनपुर: जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की एक ही घंटे में मौत होने से मचा हड़कंप

852
Jaunpur: There was a stir due to the death of four patients admitted to the district hospital in a single hour.
उसी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज ने बतायी कि आधे घंटे के लिए आक्सीजन की सप्लाई बंद थी।

जौनपुर। jaunpur breaking यूपी के जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। कुछ घंटे के अंतराल से हुई चार मौत के बाद हर कोई हैरान। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरीजों की मौत आक्सीजन की कमी होने से बताई जा रही है, हलांकि सीएमएस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सभी की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई है। आक्सीजन की कोई कमी नहीं है, जबकि उसी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज ने बतायी कि आधे घंटे के लिए आक्सीजन की सप्लाई बंद थी।

मालूम हो कि जिला अस्पताल सर्जिकल वार्ड में भर्ती इन्द्रवती देवी, फिरतू राम, केदारनाथ और बहादुर की कुछ घंटों के अंतराल पर दम तोड़ दिया। चार मरीजों की मौते होने से इस वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों व तीमारदारों में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन अपने अपने लोगों का शव घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इसी बीच खबर आई कि इन मरीजों की मौत बीमारी से नहीं बल्की आक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं। इस मामले पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके शर्मा ने साफ कहा कि इन मरीजों की मौत आक्सीजन की कमी के चलते नही बल्कि गंभीर बीमारी के कारण हुई है, तीन मरीज सांस के रोगी थे एक मरीज की किडनी खराब था, डॉ. शर्मा का दावा है कि अस्पताल में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा है।

महिला मरीज के खुलासे हड़कंप

सर्जिकल वार्ड में भर्ती बंदना नामक मरीज ने बताया कि आधे घंटे तक आक्सीजन की सप्लाई रूकी थी, लेकिन तीन मरीजों की मौत आक्सीजन रूकने से पहले हो चुकी थी चौथे की आक्सीजन चालू होने के बाद हुई है। इस घटना के संबंध में सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि यह लोग काफी गंभीर रोग से ग्रसित थे इन लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से रेफर किया गया था लेकिन ये कहीं जाने में असमर्थ थे वहीं सीएमओ ने यह भी बताया कि इन लोगों की मौत नेचुरल मौत है इसमें अस्पताल प्रशासन की कहीं से भी हम या नहीं है फिर भी पूरे मामले की जांच की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here