श्रीनगर। कभी धरती के स्वर्ग के नाम से विख्यात रखे कश्मीर पर पिछले कई दशकों से आंतकियों के छाये की वजह से पर्यटक यहां आने से कतराने लगे थे, लेकिन केंद्र मोदी सरकार के आने के बाद से तस्वीर बदली है, अब सुरक्षा बल आतंकियों को खोज—खोजकर उन्हें जन्नत पहुंचा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों आमना—सामना हो गया फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबल चौकसी के साथ मौके पर डटे हुए हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है। इसमें दो आतंकवादी मारे जा चुके है। एक अधिकारी ने बताया, ‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।’ अभी ऑपरेशन जारी है।
आतंकी खत्म करो अभियान जारी
इससे पहले बुधवार की शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने घर के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसार कर कश्मीरी हिंदू परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति के घर पर दो पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात थे। हमले में लश्कर-ए-ताइबा के नए आतंकी का हाथ बताया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया है। इसके बाद आज भी सुरक्षाबलों को आतंकी खत्म करो अभियान जारी है। संभव है शाम तक तीसरे आतंकी को भी मार गिराया जा सकें।
इसे भी पढ़ें…