शिवपाल सिंह यादव लगातार अपने समर्थकों के साथ कर रहे बैठक, नई राजनीति जमीन की तलाश

297
Mainpuri by-election: Uncle's silence increasing nephew's tension, Shivpal in mood to teach lesson
डिंपल हारे या रघुराज दोनों स्थिति में शिवपाल पर ही तोहमत लगनी है।

लखनऊ। अपने लिए राजनीति जमीन की तलाश में जुटे पूर्व प्रसपा नेता और वर्तमान सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे है। ताकि अपनी पूरी ताकत के साथ नया घर तलाश सकें। मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रवैये से शिवपाल सिंह यादव काफी आहत है। शनिवार को भी पार्टी कार्यालय में प्रसपा से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की। हालांकि भाजपा में जाने के सवाल पर चुपी साध रहे, अगले कदम के बारे में जल्द ही घोषणा करेंगे। अगर शिवपाल भाजपा में शामिल होते हैं तो यह अखिलेश व सपा के लिए बड़ा झटका होगा। साथ ही मिशन 2024 के तहत यादव वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटी भाजपा का यह बड़ा कदम होगा।

यादव वोट बैंक में निशाना

भाजपा ने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में परिषद के पूर्व सभापति व सपा नेता रमेश यादव के बेटे आशीष यादव आशु, सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत यादव और भाजपा के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश को टिकट दिया है। इसमें आशीष यादव आशु निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।आपकों बता दें कि ट्विटर पर शिवपाल कुल 12 लोगों को फालो करते हैं। इनमें राष्ट्रपति के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीसीएफ चेयरमैन और प्रसपा के महासचिव आदित्य यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here