CISCE: 25 अप्रैल से शुरू होंगी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं, इस बार नई व्यवस्था की गई लागू

301
CISCE की दूसरे सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा में इस बार दो प्रकार के प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने पहली बार यह व्यवस्था की है।

लखनऊ। CISCE की दूसरे सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा में इस बार दो प्रकार के प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने पहली बार यह व्यवस्था की है। बताया गया कि छात्रों और स्कूलों में इसे लेकर किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति पैदा न हो, इसलिए बोर्ड के सचिव गैरी अरथून द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार से बोर्ड दो सेमेस्टर में बोर्ड परीक्षा करा रहा है।

बताया गया कि पहला सेमेस्टर बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र पर आधारित था। मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 25 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। कक्षा 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से आरंभ होंगी। बताया गया कि दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा वर्णनात्मक होगी। बहुविकल्पीय नहीं होगी। वहीं कक्षा 10 और 12 दोनों की परीक्षाएं डेढ़-डेढ़ घंटे की होंगी।

मॉडल प्रश्न पत्र किए गए जारी

बोर्ड ने इस संबंध में मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं, मगर इसके साथ पुराने पैटर्न का भी प्रश्न पत्र छात्रों को दिया जाएगा। बताया गया कि नए पैटर्न का प्रश्न पत्र उन छात्रों को दिया जाएगा जो पहली बार दो सेमेस्टर वाली परीक्षा प्रणाली में शामिल हो रहे हैं, जबकि पुराने पैटर्न का प्रश्न पत्र उन छात्रों को दिया जाएगा,

जो पहले भी बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं या तो वे दोबारा बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे होंगे। बताया गया कि कई ऐसे भी छात्र हैं जो एक-एक विषय में बोर्ड परीक्षा देते है। जानकारी के मुताबिक ऐसे छात्रों को जो पुराने पैटर्न का प्रश्न पत्र दिया जाएगा वह तीन घंटे का होगा। बोर्ड ने इनकी भी अलग से समय सारिणी जारी कर दी है। यह परीक्षा भी 25 अप्रैल से शुरू होंगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here