वी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के सहयोग से अपने उपभोक्ताओं के लिए लाया गेमिंग

457
We bring gaming to our consumers in association with Nazara Technologies
यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय तरीका बन चुका है

लखनऊ- बिजनेस डेस्क। जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज भारत की विविध गेमिंग एवं स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के साथ साझेदारी में वी ऐप पर वी गेम्स का लॉन्च किया है। इस साझेदारी के तहत वी के उपभोक्ता गेमिंग कंटेंट की व्यापक रेंज का लाभ उठा सकेंगे, क्योंकि देश भर से विभन्न फ्रैंंचाइज़ के लोकप्रिय गेम टाईटल अब वी गेम्स पर उपलब्ध होंगे।

वी ऐप पर वी गेम्स, 10 लोकप्रिय श्रेणियों- एक्शन, एडवेंचर, एरकेड, कैजु़अल, एजुकेशन, फन, पज़ल, रेसिंग, स्पोर्ट्स एवं स्टैªटेजी में एंड्रोइड एवं एचटीएमएल 5 आधारित 1200 से अधिक मोबाइल गेम्स का शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा। गेमिंग एंटरटेनमेन्ट उद्योग में सबसे बड़ सेगमेन्ट बन चुका है, फिक्की-ईवाय की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 2022 में इसके यूज़र्स की संख्या 500 मिलियन के पार पहुंच गई है।

मनोरंजन का लोकप्रिय साधन

यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मनोरंजन का सबसे लोकप्रिय तरीका बन चुका है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यह बाज़ार में और तेज़ी से विकसित होगा तथा यूज़र बड़ी मात्रा में इस पर पैसा खर्च करेंगे। डेलॉयट एवं सीआईआई द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट ‘डिजिटल रीसेटः टचिंग अ बिलियन इंडियन्स’ के अनुसार भारतीय उपभोक्ता औसतन 4 घण्टे ऑनलाईन गेमिंग पर बिताते हैं।

वी के उपभोक्ताओं को वी गेम्स का बेजोड़ अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित करते हुए अवनीश खोसला, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया ने कहा, ‘‘भारत में गेमिंग की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है, 95 फीसदी गेमिंग प्रेमी अपनी मोबाइल डिवाइस पर विभिन्न प्रकार के कंटेंट का आनंद लेते हैं। स्मार्टफोन और 4 जी की बढ़ती पहुंच के साथ गेमिंग कंटेंट मनोरजन के लिए लोकप्रिय विकल्प बन गया है।

गेमिंग कंटेंट मनोरजन के लिए लोकप्रिय

इसी को ध्यान में रखते हुए हम गेमिंग में डिजिटल कंटेंट स्ट्रेटजी पर ध्यान दे रहे हैं। हम वी गेम्स को कैजु़अल एवं सीरियस गेमर्स दोनों की पहली पसंद बनाना चाहते हैं। नज़ारा टेक्नोलॉजी़ के साथ हमारी साझेदारी वी के यूज़र्स को गेमिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी, जिसके माध्यम से वे वी ऐप पर एक्सक्लुज़िव गेम्स का लुत्फ़ उठा सकेंगे।’’ शुरूआत में वी गेम्स में कैजुअल गेमिंग कंटेंट को शामिल किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसे सोशल गेमिंग के रूप में और आनेवाले समय में ई-स्पोर्ट्स के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here