लखनऊ: रंगोत्सव में दिव्यांगों ने यूं मचाया धमाल, खेली गई फूलों की होली

961
लखनऊ की संस्था आशा ज्योति स्पेशल स्कूल द्वारा रंगोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाएं जो कि भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में समाज के उद्धार के लिए कार्य कर रही हैं, शामिल रही।

लखनऊ। पावन पर्व होली के उपलक्ष्य पर आयोजित रंगोत्सव में जब दिव्यांगों ने जमकर धमाल मचाते हुए अपनी प्रतिभा को मंच पर उकेरा तो सारा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज हुआ। कार्यक्रम में जब फूलों संग होली खेलने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो कुछ ही देर में लोगों पर मस्ती का ऐसा रंग चढ़ा कि सभी आनंद में झूमते नजर आए।

दरअसल मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को समाज की धारा से जोड़ने के लिए लखनऊ की संस्था आशा ज्योति स्पेशल स्कूल द्वारा रंगोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाएं जो कि भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में समाज के उद्धार के लिए कार्य कर रही हैं शामिल रही।

दिव्यांग हुए सम्मानित

इन संस्थाओं में केयर एजुकेशनल ट्रस्ट,सेवा संकल्प, आस्था सेवा संस्थान, स्नेह वेलफेयर सोसाइटी( स्नेहालय), वर्चस्व वेलफेयर, शिवी शिल्पग्राम ,श्री ग्रामोद्योग संस्थान और कल्याणी फाउंडेशन आदि के सहयोग से रंगोत्सव में बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे रैंप वॉक,ग्रुप डांस प्रेयर सॉन्ग, फूड स्टॉल और संस्थाओं द्वारा निर्मित किए गए। यहां संस्थाओं के कार्यो से संबंधित विभिन्न स्टाल लगाए गए।

रंगोत्सव के तहत यहां बच्चों के साथ फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में समाज सेवक सौरभ बंदोपाध्याय, डॉ. मधु पाठक (वरिष्ठ चिकित्सक) समेत अधिकाधिक लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here