आरबीआई ने जयपुर समेत 19 शहरों में निकाली भर्ती, 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन

273

जयपुर। बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 905 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 20 से 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें जयपुर, कानपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में पोस्टिंग दी जाएगी।

आवेदन के लिए योग्यता

किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ बैचलर डिग्री यानी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। न्यूनतम अंक की बाध्यता नहीं है। इसके अलावा कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग की जानकारी भी होनी चाहिए। ।

आयु सीमा

आरबीआआई द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट के पदों पर सिलेक्शन होने वाले अभ्यर्थियों का पे-स्केल 36,091 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें RBI की गाइडलाइन के अनुसार भत्ते भी दिए जायगे।

ऐसे होगा सेलेक्शन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट भर्ती में सिलेक्शन प्रक्रिया तीन चरणों की होगी। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वालों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। फिर लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) लिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को ऑनलाइन मोड पर होगी।

इस तरह करें अप्लाई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट rbi.org.in पर जारी किया जाएगा। आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व कर्मियों के लिए शुल्क 50 रुपए है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here