लखनऊ-बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एचडीएफसी म्यूचुअलफंड ने एक विशेष वित्तीय अधिकारिता पहल लक्ष्मी फॉर लक्ष्मी की शुरुआत की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत के बड़े म्यूचुअल फंडों में से एक एचडीएफसी म्यूचुअलफंड ने एक विशेष वित्तीय सशक्तिकरण पहल लक्ष्मी फॉरलक्ष्मी की घोषणा की है जो महिलाओं के लिए और महिलाओं द्वारा संचालित होगी। इसके तहत एचडीएफसी म्युचुअल फंड एक अनूठी मिस्ड कॉलसेवा के माध्यम सेमहिला निवेशकों को उनके पास एक महिला वित्तीय विशेषज्ञ से जोड़ेगा।
महिला एक्सपर्ट करेंगी समस्या का निदान
फाइनेंशियल मामलों की महिला एक्सपर्ट निवेशक के प्रश्नों काउत्तर देकर उनका मार्गदर्शनऔर समाधानकरेगी, जैसेकि म्यूचुअलफंड मेंक्यों औरकैसे निवेश करें, एसआईपी के लाभ क्या हैं इत्यादि। यह नई पहल इस तथ्य पर आधारित है कि किसी व्यक्ति के लिए किसी अवधारणा को समझना बहुत आसान होता है, जब इसे किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा सिखाया जाता है जो उन्हें समझता हैऔर समानविचारधारा वाला होता है।
लक्ष्मी फॉरलक्ष्मी पहल महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए एक वित्तीय सशक्तिकरण अभियान है। इसके माध्यमसे एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का लक्ष्य महिला निवेशकों को उनके लिए म्यूचुअलफंड निवेश को सुलभ बनाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने की यात्रा में उनकी सहायता करना है। इस अनूठे पहल पर टिप्पणी करते हुए, एचडीएफसीएएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मूनोट ने कहा कि “महिलाओं को हमेशा पैसे बचाने के लिए और उसका इस्तेमाल किसी मुश्किल समय के दौरान करने हेतु जाना जाता है। हालांकि, ऐसेपारंपगत तरीके से पैसा रखने से शायद ही कभी मुद्रा स्फीतिया महंगाई से लड़ने लायक जैसी कमाई होती है।
इसे भी पढ़ें..
- महिला विश्व कप में भारत ने पाक को किया चित्त, 107 रन से दर्ज की बड़ी जीत
- अयोध्या में गैंगस्टर ने किया जज की पत्नी को कार से कुचलने का प्रयास,सफल न होने पर दी धमकी
- यूपी मिशन-2022: अंतिम चरण के लिए थमा चुनावी शोर, अब 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान