पटना। बिहार में एमएलसी चुनावों को लेकर अब इंतजार खत्म हो चुका है। दरअसल यहां चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव होंगे। और सात अप्रैल को इसके नतीजे घोषित होंगे। बताया गया कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है।
एक चौथाई सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ही एनडीए ने गठबंधन का एलान कर दिया था। बताया गया कि बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव के मुताबिक बिहार विधान परिषद चुनाव में 13 सीटों पर भाजपा और 11 सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगी। इधर राजद ने भाजपा के सवर्ण वोटों को साधने के लिए बिहार विधान परिषद चुनाव के 24 सीटों में से 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है। बताया गया कि अबकी बार एक चौथाई सीटों पर भूमिहार प्रत्याशी को उतारा गया है।
इसे भी पढ़ें..