कांग्रेस प्रत्याशी ने पदयात्रा कर मांगा जनसमर्थन,बोले इस बार बनेगी हमारी सरकार

501
Congress candidate sought public support by doing padyatra, said this time our government will be formed
कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा चुनाव के पहले यह प्रत्याशी कहां थे ।

अयोध्या। अयोध्या की बीकापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ 2 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए शाहगंज बाजार में जनता वा क्षेत्रवासियों से सहयोग और जन समर्थन मांगा। 27 फरवरी को अयोध्या में पांचवें चरण का चुनाव होना है अब केवल 1 हफ्ते बाकी है जिसके चलते सभी पार्टियों के नेताओं ने ताबड़तोड़ व दिन रात मेहनत करनी शुरू कर दी है।

कांग्रेस के युवा उम्मीदवार अखिलेश यादव मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा 2022 में कांग्रेस का परचम लहराएगा लोगों का जनसमर्थन मुझे मिल रहा है। उन्होंने कहा जनता मुझे विकास के नाम पर वोट देगी ।मैंने जुल्मी सरकार के खिलाफ संघर्ष किया है। पुलिस की लाठियां खाई है और जेल भी गया हूं। और मेरे ऊपर मुकदमे लिखे गए हैं। सपा बसपा भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा चुनाव के पहले यह प्रत्याशी कहां थे ।

जनता का मिल रहा समर्थन

सपा प्रत्याशी को नामांकन के एक दिन पहले टिकट दिया गया। जब चुनाव नजदीक आया तब यह लोग बरसाती मेंढक की तरह दिखाई दिए। अखिलेश यादव ने कहा सपा ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है वह यादवों का हत्यारा है। उन्होंने कहा जनता का अपार सहयोग मिल रहा है मीडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा यह पैसा से बुलाई गई भीड़ नहीं है। महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा गड्ढा मुक्त सड़कें, बिजली, पानी, बढ़ते पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम सबसे अहम मुद्दे हैं। अखिलेश ने कहा हमारी सरकार बनने पर इस महंगाई पर अंकुश लगाया जाएगा।

महंगाई पर सरकार को घेरा

जब कांग्रेस की सरकार थी और मनमोहन प्रधानमंत्री थे तो महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें चूड़ियां भेजी थी। अब इनकी सरकार में पेट्रोल, गैस, डीजल, बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं अब यह चुप क्यों है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा यह पूंजी पतियों की सरकार है जिसकी आड़ में अंबानी अडानी अपनी जेबें भर रहे है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here