नईदिल्ली। देश में इन दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे है। इस बीच बुधवार को देश के प्रख्यात कवि और कभी एक राजनीतिक दल जुड़े रहे कुमार विश्वास ने एक सनसनी खेज खुलासा करते हुए बड़ा गंभीर आरोप एक देश के बड़े नेता पर लगाया । कुमार विश्वास के अनुसार उक्त नेता ने पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था कि यदि वह पंजाब का सीएम नहीं बना तो पंजाब को देश से अलग कराकर पंजाब का प्रधानमंत्री बन जाएगा।
दरअसल कवि कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि नेताओं को समझना चाहिए कि पंजाब कोई स्टेट नहीं है, बल्कि पंजाब एक भावना है। उन्होंने कहा कि पंजाबियत एक इमोशन है। जिसे समझने की जरूरत है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने एक आदमी को सलाह दी थी कि अलगाववादी ताकतों के चुनाव में सहारा मत ले तो उसने कहा था कि तू इसकी चिंता मत कर, मैं सब संभाल लूंगा।
अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल का नाम न लेते हुए कहा कि इस आदमी ने बीते पंजाब विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री बनने का फार्मूला भी बताया था कि किन अलगाववादियों की ताकत की मदद लेकर पंजाब का मुख्यमंत्री बनूंगा।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुमार विश्वास ने कहा कि यह व्यक्ति आज भी उसी राह पर है और पंजाब में खुद मुख्यमंत्री नहीं बना तो पपेट बनाकर बैठा देगा। कुमार विश्वास ने कहा कि बीते चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने इतनी भयानक बातें कही कि मैं उनकी बातें सुनकर हैरान हो गया। अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मैं या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनूंगा या स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।
गौरतलब है कि 5 साल पहले कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में काम किया था, लेकिन बाद में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मनमुटाव के चलते पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कवि कुमार विश्वास कई बार अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले चुके हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कुमार विश्वास के इस इंटरव्यू के बाद आप की स्थिति पंजाब में जो अभी तक मजबूत थी वह खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें..