औरैया: अमित शाह बोले- अखिलेश के राज में कभी गरीबों का भला नहीं हुआ, बसपा पर भी साधा निशाना

234
Auraiya: Amit Shah said - the poor never benefited under Akhilesh's rule, targeted BSP too
अमित शाह ने कहा कि अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ।

औरैया-मैनपुरी। यूपी में दो चरणों के मतदान के बाद राजनीतिक दल अब तीसरे चरण के मतदान में अपने—अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए है। इसी क्रम में आज सपा के गढ़ मैनपुरी में गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र की सभाएं हुई। वहीं अखिलेश यादव अपने गढ़ मैनपुरी में एक ही दिन चार सभाएं करेंगे। आज औरैया में अछल्दा के मेला ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री में पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ।

अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन का विरोध किया और खुद चुपके से वैक्सीन लगवा ली। इनकी सरकार में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई थी। गरीबों की जमीन पर कब्जे किए गए। जो लोग गोले दागते थे वह अब भोले बन गए हैं। बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ और बबुआ ने केवल लोगों को गुमराह किया है।

बीजेपी पूरे किए वादे

गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए उसे पूरा किया। आज हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक सरकार चलाई, कुछ नहीं मिला। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो विकास के द्वार खुल गए।

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुईं, हर गरीब को मकान, रोजगार मिला। हर गरीब को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, जिससे हर गरीब परिवार अपना इलाज करवा सकता है। माफिया को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।

ये जो परिवर्तन आया है वो सपा, बसपा नहीं ला सकते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री सपा बसपा को निशाने पर लेने के साथ ही भाजपा के लिए बीच-बीच में जीत दिलाने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का भला जनता चाहती है तो भाजपा को बहुमत दिलाने का काम करें। यहां वे दिबियापुर से लाखन सिंह राजपूत, बिधूना से रिया शाक्य और औरैया से गुड़िया कठेरिया के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा के दौरान सरकार बनने पर 10 मार्च के बाद एक-एक सिलिंडर मुफ्त देने की बात कही।

केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश गुंडों के सरदार हैं

उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि हम फर्रुखाबाद के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल देंगे। अखिलेश गुंडों के सरदार हैं, तभी जेल में बंद गुंडों को टिकट दिए हैं। जिन्ना का नाम लेने वालों को माफ नहीं करना है।

मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को फर्रुखाबाद जनपद पहुंचे। वह शहर के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। विपक्ष पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले इटली की यात्रा पर हैं।इनका पता ही नहीं रहता अखिर रहते कहां हैं। जनता भाजपा को चाहती है, सांपनाथ नागनाथ एक होकर भी कुछ नहीं कर सकते। फर्रुखाबाद में 2017 से पहले बिजली नहीं आती थी। ट्रांसफार्मर बिना रिश्वत के नहीं बदलता था। पहले चरण के चुनाव होते ही सपा बसपा वालों के चेहरे पर 12 बज रहे हैं।

सपा गुंडों को कर रही आगे

जमीन कब्जा करने का काम सपा के गुंडों ने किया। उपमुख्यमंत्री केशव ने कहा कि हम फर्रुखाबाद के विकास के लिए खजाने का मुंह खोल देंगे। अखिलेश गुंडों के सरदार हैं, तभी जेल में बंद गुंडों को टिकट दिए हैं। जिन्ना का नाम लेने वालों को माफ नहीं करना है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here