यूपी का रण : कांग्रेस नेता अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, गिनाई कांग्रेस की घोषणाएं

320
Rann of UP: Congress leader Akhilesh Yadav attacked the government, counted the announcements of Congress
कांग्रेस पार्टी हमेशा मुद्दों की बात करती है। किसानों की बात करती है उन्होंने कहा किसानों को गेहूं बीज पानी खाद कैसे मुहैया कराया जाए इन मुद्दों पर हमारी पार्टी बात करती है। 

अयोध्या। यूपी विधानसभा चुनाव में बीकापुर क्षेत्र से कांग्रेस से प्रबल उम्मीदवार अखिलेश यादव ने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ,सड़क, पानी, बिजली जैसे तमाम गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। प्रेस वार्ता के दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा चुनौतियों को स्वीकार किया है कांग्रेस पार्टी हमेशा मुद्दों की बात करती है। किसानों की बात करती है उन्होंने कहा किसानों को गेहूं बीज पानी खाद कैसे मुहैया कराया जाए इन मुद्दों पर हमारी पार्टी बात करती है।

सरकार बनने पर कांग्रेस देगी नौकरी

कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा हमारी पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने घोषणा पत्र में 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। उन्होंने यह भी कहा क्षेत्र की जनता छुट्टा आवारा सांडो से परेशान है। पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते समय कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर आंगनबाड़ियों को 10 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा मौजूदा सरकार में विधायक रहे बीजेपी प्रत्याशी के कार्यकाल में सड़कें पूरी तरह बदहाल हैं विकास के नाम पर क्षेत्र की जनता को उन्होंने केवल लॉलीपॉप दिखाया है। उनको प्लीकेशन लिखना नहीं आता फिर भी पार्टी ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया है।

बीकापुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यह भी कहा जब  लोगों को डराया जा रहा था। लोगों को मारा पीटा जा रहा था तब सपा, बसपा, भाजपा, कि लोग कहां थे। उन्होंने यह भी कहा जिस पार्टी के उम्मीदवार टिकट बंटवारे को लेकर केवल अपने हित के लिए संघर्ष करते हो वह क्षेत्र की जनता का क्या विकास करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में हमारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाने जा रही है।

सपा प्रत्याशी पर बोला हमला

सपा प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रत्याशी को सपा ने मैदान में उतारा है उसने अभी बसपा से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने सपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा 2012 के चुनाव के बाद अब तक यह कहां थे उन्होंने कहा जो 10 सालों तक जनता के बीच नहीं रहा वह अब चुनाव लड़ने आया है अखिलेश यादव ने कहा जनता जान चुकी है जिसका जवाब वह होने जा रहे चुनाव में देगी।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here