लखनऊ। आरोहण सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में वेलेंटाइन वीक ‘नई सोच नई राह’ कार्यक्रम के क्रम में इनिवेटिव पाठशाला,टीम इनोवेशन फॉर चेंज के साथ जुड़ कर teddy day मनाया गया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कटपुतली नाटक ,रामायण चरित्रों के आधार पर प्रस्तुत किया गया ,
जो कि बच्चों को आदर्श चरित्र के उत्थान के लिए सही दशा और दिशा देने में प्रेरक सिद्ध होगा। इसके साथ ही साथ दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए बच्चों ने उनके गानों पर नित्य भी प्रस्तुत किया। वहीं कृष्ण गोपाल के भजनों एवं प्रार्थनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
वैलेंटाइन वीक के तहत शुरू हुई नई पहल
कार्यक्रम में आरोहण सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन अध्यक्ष राज आर्यन ने अपने वक्तव्य में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, और भविष्य और उनकी प्रतिभा को सराहा, विशिष्ठ वक्ता के रूप में मौजूद एस.के. अग्रवाल ने वैलेंटाइन वीक को इस नई पहल के साथ शुरू करने के विचार को सराहा और युवा पीढ़ी के लिए ऐसे कार्यक्रम कितने आवश्यक हैं, इसपर चर्चा की।
उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए हर्षित सिंह, रोहित, विशाल कन्नौजिया व योगेश पाण्डेय की अतिरेक प्रशंसा की। गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक ‘नई सोच नई राह’ कार्यक्रम का शुभारंभ 7 फरवरी से प्रारम्भ किया गया। इसके तहत पहला दिन एसिड विक्टिम्स के रोज डे,फिर क्रमशः एक गांव के एडॉप्शन के प्रपोजल के साथ प्रपोज डे, गृहिणीयों के साथ चॉकलेट मेकिन वर्कशॉप द्वारा चॉकलेट डे, वहीं बच्चों के साथ पपेट शो द्वारा टैडी डे मनाया गया।
इसे भी पढ़ें..