लखनऊ- बिजनेस डेस्क। गोदरेज ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि उसके बिजनेस गोदरेज अप्लायंसेस ने गोदरेज इऑन मैग्नस काउंटर-टॉप डिशवाशर लॉन्च किया है, जो छोटे परिवारों की डिशवाशिंग से जुड़ी जरूरतों में काम आएगा। महामारी ने पहले के समय की तुलना में एक कैटेगरी के तौर पर डिशवाशर्स को बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा अनुकूल बना दिया है। हालांकि, उपभोक्ता अब भी कुछ परेशानियों से जूझ रहे हैं- भारत का एक बड़ा हिस्सा आज एकल परिवारों के रूप में रहता है और शहरों में अपार्टमेंट कल्चर बढ़ रहा है।
रेगुलर डिशवाशर्स के साथ जुड़ी परेशानियों में से एक है उनका साइज, जिसके कारण उन्हें छोटे किचंस में फिट करना कठिन होता है। नया लॉन्च कॉम्पैक्ट डिशवाशर काउंटर के ऊपर या टेबलटॉप पर आसानी से फिट हो जाता है और फ्लोर की जगह नहीं घेरता है। छोटे परिवारों के लिये एक और सवाल यह है कि क्या उन्हें डिशवाशिंग से जुड़ी अपनी सीमित जरूरतों के लिये रेगुलर साइज वाला डिशवाशर चाहिये। गोदरेज इऑन मैग्नस काउंटर-टॉप डिशवाशर 8 प्लेस-सेटिंग वाला कॉम्पैक्ट मॉडल है, जो 2-3 सदस्य वाले परिवारों के लिये सभी रेगुलर डिशेस को धो सकता है।
छोटे किचन के लिए उपयुक्त् साइज
यह मॉडल साइज में पतला है, लेकिन इसमें कई फीचर्स हैं, जैसे सामान्य से लेकर ज्यादा गंदे और सूखे फूड वाले डिशेस के लिये इंटेंसिव 70 डिग्री सेल्सियस जर्म फ्री वाश प्रोग्राम, सामान्य रूप से गंदे डिशेस, जिन्हें तुरंत धोने की जरूरत होती है, के लिये लाइट 90, कम गंदगी, जिसे सुखाने की जरूरत न हो, के लिये क्विक 35, कम गंदी क्रॉकरी और ग्लासवेयर के लिये डेलिकेट, 24 घंटे तक के लिये डिले स्टार्ट, साइलेंट वाश, 2 स्प्रे लेवल्स, इंटीरियर लाइटिंग, इस्तेमाल में आसान कंट्रोल पैनल और सुखाने की ज्यादा क्षमता।
काउंटर-टॉप डिशवाशर्स
उपभोक्ताओं की बीच डिसइंफेक्शन की बढ़ती जरूरत को देखते हुए, इस डिशवाशर में एक इन-बिल्ट हीटर और एक एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर है, जो हाइजीनिक और आवाज से रहित धुलाई करता है। इसके अलावा, डिशवाशर्स में बहुत पानी की खपत होती है, इस आम मान्यता के विपरीत, काउंटर-टॉप डिशवाशर्स की गोदरेज इयॉन मैग्नस सीरीज इको-वाश मोड पर चल सकती है, जिसमें एक बार की धुलाई में केवल 8 लीटर पानी लगता है।
प्रोडक्ट लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, गोदरेज एंड बॉयस की डिविजन गोदरेज अप्लायंसेस के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा, “हमेशा की तरह हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स के लिये काम कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं के लिये प्रासंगिक हैं। काउंटर-टॉप डिशवाशर्स की गोदरेज इऑन मैग्नस सीरीज ऐसी ही एक अन्य पेशकश है, जो आज के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करती है और परेशानियों को दूर करती है। हाइजीन, सुविधा और क्षमता इसके केन्द्र में है और यह डिशवाशिंग का ज्यादा कॉम्पैक्ट सॉल्यूशन चाहने वालों को डिशेस की सफाई का बेहतर तरीका देती है।
इसे भी पढ़ें..