ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी की सेल आकर्षक ऑफर्स के साथ शुरू

242
Oppo Reno 7 Pro 5G sale begins with exciting offers
कैमरा के अन्य आधुनिक फीचर्स में शामिल हैं बोकेह फ्लेयर वीडियो, पोर्टेट मोड और एआई हाईलाईट वीडियो जिसके साथ आप प्रोफेशनल ग्रेड के फोटोज़ और वीडियोज़ शूट कर सकते हैं।

मुम्बई,बिजनेस डेस्क। ओप्पो ने घोषणा की है कि इसके बहु-प्रतीक्षित रेनो 7 प्रो 5जी की सेल 8 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है। 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम से युक्त इस स्मार्टफोन की कीमत रु 39,999 है और यह कई आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ मेनलाईन रीटेलरों एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

रेनो 7 प्रो 5जी रियर में फ्लैगशिप कैमरा सेंसर और दुनिया के सबसे लाईट-सेंसिटिव फ्रंट इमेज सेंसर- आईएमएक्स 709 के साथ पोर्टेट फोटो/ वीडियो का शानदार अनुभव देता है, जिसे ओप्पो और सोनी द्वारा विकसित किया गया है। कैमरा उद्योग जगत में पहली बार पेश की गई डीओएल-एचडीआर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसके साथ यूज़र कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो और वीडियोज को अपने कैमरे में कैद कर सकता है।

कैमरा के अन्य आधुनिक फीचर्स में शामिल हैं बोकेह फ्लेयर वीडियो, पोर्टेट मोड और एआई हाईलाईट वीडियो जिसके साथ आप प्रोफेशनल ग्रेड के फोटोज़ और वीडियोज़ शूट कर सकते हैं। रेनो 7 प्रो 5जी उद्योग जगत में पहली बार पेश की गई एयरक्राफ्ट-ग्रेड नई लेज़र डायरेक्ट इमेजिंग टेक्नोलॉजी से युक्त प्रॉपराइटरी ओप्पो ग्लो डिज़ाइन के साथ आता है, जो डिवाइस की बैक पर माइक्रोस्कोपिक एचिंग्स बनाती है, जिससे डिवाइस स्क्रैच रेजिस्टेन्ट और डस्टप्रूफ हो जाती है। यह 7.45 एमएम मोटाई वाला अब तक का सबसे स्लिम रेनो है और ड्युरेबल एलुमिनियम फ्रेम की वजह से इसका वज़न मात्र 180 ग्राम है। स्मार्टफोन स्टारट्रेल्स ब्लू और स्टारलाईट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।

लाइफ कवर के साथ लॉन्च किया स्‍मार्ट इनकम प्लान

एक्साइड लाइफ इंश्योंरेंस ने हाल ही में एक्साइड लाइफ स्मार्ट इनकम प्लान लॉन्च किया। यह एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल लाइफ इंश्योंरेस-कम-सेविंग प्लान है, जिससे इनकम पेआउट टर्म के दौरान यूजर्स को नियमित आमदनी होगी। पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान यूजर को गारंटीड लाइफ कवर भी मिलेगा।

सर्वाइवल बेनेफिट

स्मार्ट इनकम प्लान दो सर्वाइवल बेनेफिट विकल्‍पों की पेशकश करता है- एन्‍हैंस्‍ड मैच्‍युरिटी एवं एन्‍हैंस्‍ड इनकम, और इन विकल्‍पों को पॉलिसी की शुरुआत में चुना जा सकता है। पॉलिसीधारक अपनी आर्थिक जरूरतों के अनुसार इनकम पेआउट टर्म के दौरान सर्वाइवल बेनेफिट हासिल करने के लिए कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। एन्‍हैंस्‍ड मैच्‍युरिटी का विकल्‍प : इस विकल्प में उपभोक्ता इनकम पेआउट टर्म के दौरान सालाना गारंटीड आमदनी का लाभ उठा सकते हैं और पॉलिसी मैच्योर होने पर संचित बोनस (यदि कोई है) और टर्मिनल बोनस (अगर कोई हो) तो प्राप्त कर सकते हैं।

एनहैंस्‍ड इनकम का विकल्प

इस विकल्प में उपभोक्ता पॉलिसी की मैच्योरिटी पर सालाना गारंटीड इनकम का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही इनकम पेआउट टर्म के दौरान वह पॉलिसीधारक बोनस (यदि कोई है) और टर्मिनल बोनस (अगर कोई है) का लाभ उठा सकते हैं। गारंटीड इनकम बेनेफिट (जीआईबी) की गणना मूल से बीमा कराई गई राशि के 10 फीसदी के अनुसार की जाती है।

पॉलिसीधारक को बोनस की सुविधा

इनकम पेआउट टर्म के दौरान यह सालाना अदा किया जाता है। जैसे कि पॉलिसी की खरीद के समय यूजर्स को बताया जाता है, एक्साइड लाइफ लगातार पॉलिसीधारकों को लगातार बोनस प्रदान करती है। एक्साइड लाइफ स्मार्ट इनकम प्लान एक पार्टिसिपेटिंग योजना है। इसलिए, पॉलिसीधारक इस प्लान के तहत मिलने वाले बोनस को (घोषणा के अनुसार) हासिल करने के हकदार होंगे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here