कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से SUCI-C के प्रत्याशी अनूप कटियार ने किया नामांकन

506
SUCI-C के प्रत्याशी अनूप कटियार नामांकन के पूर्व

28 जनवरी 2021, कानपुर। कानपुर जिले की कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से आज SUCI-C के उम्मीदवार कामरेड अनूप कटियार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन के प्रस्तावकों में मान सिंह सूर्यवंशी, सुशीला देवी, आदेश कटियार, वालेन्द्र कटियार, हर्ष कटियार, श्याम नरायन, अंजना देवी, रविन्द्र गौतम, व अजय कुमार रहे।

अनूप कटियार ने बी. टेक. के साथ एलएल. बी. की पढाई किया है। इनके पिता स्व. दिनेश कुमार कटियार पेशे से अधिवक्ता थे जिनका हाल ही कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।
अनूप कटियार सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इंडिया(कम्युनिस्ट) के युवा संगठन आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के सदस्य है। इन्होंने कानपुर तथा विशेष कर कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय समस्या से लेकर प्रदेश व देश की समस्या के खिलाफ आवाज उठाया है। पिछले दिनों हुए ऐतिहासिक किसान आन्दोलन में भी अनूप कटियार लगातार सक्रिय होकर काम किया है।
नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की युवा विरोधी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वे आन्दोलन को तेज करने के वायदे के साथ चुनावी मैदान में है।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनांदोलन की ताकत को मजबूत करने के लिए एसयूसीआई सी को अपना मत दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here