लखनऊ। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बताया गया कि 20 जनवरी को”युवा संकल्प पत्र”के साथ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी। दरअसल राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने,
बुधवार को राजधानी लखनऊ के एक होटल में इसका ऐलान किया है। यहां आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती को ” युवा संकल्प दिवस” के रूप में उनके आदर्शों,सिद्धांतों,विचारों पर चलकर युवा भारत,समृद्धि भारत,सशक्त भारत के निर्माण के लिए नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प लिया।
युवाओं के मुद्दे को लेकर लड़ेंगे 2022 का चुनाव
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के बैनर तले नौजवानों,बेरोजगारों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों,प्रतियोगी छात्रों व जनहित की बुनियादी समस्याओं को लेकर सड़कों पर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। नौजवानों की भूमिका,भागीदारी उनके अधिकार,संरक्षण,संवर्धन के लिए संगठन संकल्पबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर 2022 का चुनाव लड़ा जाएगा। बताया गया कि बाकी सीटों पर नौजवानों के पक्ष में निर्णय लेने वाले प्रत्याशियों को समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी दलों ने नौजवानों को सिर्फ वोटबैंक और प्रचारतंत्र के रूप में इस्तेमाल किया है। उनका शोषण किया है। सिर्फ नौजवानों को जातियों व पार्टियों में बांटने का काम किया है।
सियासी दल लगातार कर रहे युवाओं की उपेक्षा
उन्होंने कहा कि किसी भी दल की नियत नौजवानों को लेकर स्पष्ट नहीं है, सिर्फ राजनीतिक दल नौजवानों के दम पर चुनाव के समय नौजवानों की बातें करते हैं और जातियों के नाम पर गठबंधन कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हैं। बताया गया कि दूर-दूर तक इन दलों के एजेंडे में नौजवान दिखाई नहीं देता।
सिर्फ नौजवानों के सपनों को बेचकर भविष्य को अंधकारमय कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बगैर नौजवानों के कोई सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि नौजवान इन दलों के झांसे में आने वाला नहीं है। लिहाजा 65 से 70 परसेंट की आबादी का नौजवान वैचारिक रूप से राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के साथ है।
उनके मुताबिक विभिन्न संगठनों,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों एवं अन्य दलों के नौजवानों का समर्थन भी राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच को प्राप्त है। लिहाजा नौजवान बेहतर विकल्प के रूप में युवा सरकार बनाने के लिए बेहतर उत्तर प्रदेश के लिए एकजुट होंगे।
युवाओं का किया आह्वान
उन्होंने प्रदेश के नौजवानों से आवाहन किया कि भर्ती प्रक्रिया में न पेपर लीक न रिजल्ट में कोई लोचा बल्कि काम रहेगा चोखा के आधार पर उत्तर प्रदेश में 403 विधायकों की वैकेंसी रिक्त है। युवा अपने में स्वयं एक दल है। देश की रीढ है। इन्हीं नौजवानों के दम पर राष्ट्र का निर्माण संभव है।
युवाओं का आहृवान करते हुए उन्होंने छात्रों,बेरोजगारों,नौजवानों से बढ़-चढ़ करके राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की और कहा कि इस बार युवा वोट की चोट से अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन जारी है जो भी युवा राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के बैनर तले चुनाव लड़ेगा। उसके लिए मजबूती से उसके पक्ष में माहौल बनाने की पुरजोर कोशिश होगी ताकि विधानसभा में नौजवानों की मजबूत उपस्थिति दर्ज हो सके।
इसे भी पढ़ें..
- रिपोर्ट में खुलासा: रणनीति पर भारी है सरकारी उदासीनता, यूं घुल रहा है यूपी की आबोहवा में जहर!
- यूपी चुनाव: हापुड़ में तलाशी के दौरान कार से मिले 35 लाख, ड्राइवर ने खुद को बताया विधायक का करीबी
- मुश्किल में भाजपा: एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा, विधायक विनय शाक्य आए सामने, सपा में जाने का ऐलान