समाज में फैली बुराईयों और विसंगतियों को दूर करना विहिप का उद्देश्य: संतोष

543
Purpose of VHP to remove the evils and anomalies spread in the society: Santosh
सनातन धर्म की रक्षा करना ही हमारे संगठन का मेन उद्देश्य।

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह ने आज अपने आवास पर पत्रकारों के साथ चर्चाकी। पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य समाज में फैली हुई बुराइयों छुआछूत और तमाम तरह की विसंगतियों को दूर करना है।

संतोष सिंह ने कहा संगठन के हाईकमान के आदेश पर हमारे संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी क्षेत्र व तमाम ग्रामीण अंचलों में जा जाकर सनातन धर्म की कैसी रक्षा करना है इससे जनता को जागरूक कर रहे हैं। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा हमारा किसी भी राजनीतिक दल व किसी विशेष पार्टी से कोई मतलब नहीं है। पूर्व ब्लाक प्रमुख ने बताया हमारा संगठन ग्रामीण स्तर पर अपने कार्यक्रम की एक रूपरेखा तैयार कर रहा है। जिसके तहत चयनित संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी क्षेत्र व समाज के बीच जाकर संगठन का उद्देश्य क्या है और सनातन धर्म की रक्षा कैसे करनी है इससे जनता को रूबरू करा रहे।

धर्म परिवर्तन कराने वालों पर हुई कार्रवाई

बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा हमारा संगठन इस समय 90 देशों में काम कर रहा है। उन्होंने बताया सनातन धर्म और अपनी भारतीय संस्कृत को बचाए रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा किस समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो छोटे और नीचे तबके को खास तौर पर दलितों को बरगला कर उनसे धर्म परिवर्तन कराने को प्रेरित कर रहे हैं । जिसको देखते हुए हमारे संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके जेल भिजवाने का भी काम किया है।

स वार्ता के दौरान जब क्रिस्चियन धर्म के बारे में बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो वह क्रिश्चियन धर्म के पादरी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरीके से विगत महीनों में पादरियों ने दलित वर्ग के लोगों को बहला-फुसलाकर और उन्हें रुपए पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम किया है। उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है ।और हमारे संगठन के कार्यकर्ता उन्हें पकड़कर जेल भिजवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा सनातन धर्म की रक्षा करना ही हमारे संगठन का मेन उद्देश्य।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here