झांसी। मौसम में आए बदलाव के कारण इन दिनों बारिश हो रही है। बारिश के साथ देश के क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान यूपी के बुंदेलखंड में हुआ। ओलावृष्टि और बारिश से फसलें जलमग्न हो गईं है। जिससे किसानों को भारी नुकसान है। वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय व राज्य मौसम पूर्वानुमान केन्द्र ने बुंदेलखंड के महोबा समेत प्रदेश के 18 जिलों में 9 जनवरी को तेज बारिश के साथ तूफान आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की गति 45 किमी. प्रति घंटे हो सकती है।
बुंदेलखंड के महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, झांसी और बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, हरदोई मैनपुरी, सीतापुर जिलों को अलर्ट जारी किया है। आपकों बात दें कि महोबा में शनिवार को देर रात खूब ओले गिरे जिससे खेतों की फसल ढक गई। मूसलाधार बारिश खेतों में पानी भर गया है। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
नुकसान को देखकर किसान को आई गश्त
मोहबा जिले में तीन दिन से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की तबाही देख किसान परेशान है। रविवार को यूपी— एमपी सीमा के गांव रावतपुरा में सुबह किसान ललतू अहिरवार अपने खेत गया, फसल का नुकसान देख उसकी हालत बिगड़ गई और वह खेत पर गिर गया। पास के ही खेत में कौशल ने देखा तो दौड़ा चला आया। परिजनों को सूचना दी परिजन उसे चारपाई पर ले गए। आस-पास स्वास्थ्य केंद्र न होने से परिजन इलाज के लिए छतरपुर ले गए।
तीन दिन से हो रही बारिश
मालूम हो कि तीन दिन से यूपी के अधिकांश भाग लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। किसानों ने बताया की इस बार अच्छी बारिश होने के कारण कर्ज लेकर फसल की बुवाई की थी। फसल भी अच्छी जा हरी थी, लेकिन बारिश और ओला से किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
किसानों ने लगाया जाम
खेतों का निरीक्षण न करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने राठ पहुंच रामलीला मैदान के सामने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम राजेश मिश्रा ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया। वहीं नौहाई व बसेला के ग्रामीणों ने शतप्रतिशत मुआवजे की मांग पर पनवाड़ी मार्ग जाम कर दिया। धायक मनीषा अनुरागी, एसडीएम राजेश मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत ने मुआयना करा क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों के संतुष्ट होने पर जाम खुला।