योगी सरकार आज प्रदेश के दो करोड़ श्रमिकों के खाते में भेजेगी पहली किस्त, जानिए कितना मिलेगा

341
Yogi government will send the first installment to the account of two crore workers of the state today, know how much you will get
तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देने का एलान किया है। 

लखनऊ। प्रदेश सरकार आज कमजोरों और गरीबों की मदद करने के मकसद से उन्हें हर महीने पांच सौ रुपये श्रमिक भत्ता देने की योजना बनाई है। इस कड़ी में आज प्रदेश के करीब दो करोड़ किसानों के खातों में पहली किस्त भेजी जाएगी। मालूम हो कि पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है, इनमें से पहले चरण में दो करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ श्रमिकों को उनके खातों में आज पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। योगी सरकार ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता देने का एलान किया है।

चार माह का भत्ता देने की तैयारी

शासन से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर से मार्च यानी चार माह तक पांच पांच सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा। कुल दो हजार रुपये दिए जाने हैं जिसकी एक एक हजार रुपये की दो किश्तें जारी होंगी। इस समय प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है।

इसमें से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों की संख्या 3 करोड़ 81 लाख 60 हजार 725 और बीओसीडब्लू बोर्ड के अंतर्गत कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या एक करोड़ 27 लाख 48 हजार 20 है। इनमें से पहले चरण में कुल दो करोड़ कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता भेजा जाएगा। वहीं विपक्ष इसे चुनावी स्टैंड करार दे रहा है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here