सपा नेता अनूप सिंह ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को किया सम्मानित
अयोध्या- मनोज यादव। अयोध्या के सपा के कद्दावर नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अनूप भैया ने नव वर्ष के उपलक्ष में बीकापुर के डाकबंगला पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को अंग वस्त्र, घड़ी, पेन, डायरी देकर सम्मानित किया। आपकों बता दें कि विधानसभा बीकापुर से समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी अनूप सिंह ने डाक बंगला पर मौजूद पत्रकारों का स्वागत समारोह करते हुए कहा कि आज के इस कार्यक्रम में मौजूद हम पत्रकारों के साथ बूथ प्रभारी व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता है का भी सम्मान करते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा पत्रकार समाज का एक आइना होता है। जो दिन रात मेहनत करके सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, जैसे मुद्दों पर अपनी लेखनी के माध्यम से जनता की समस्याओं को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है।
पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया लाल टोपी क्रांतिकारी का प्रतीक है। उन्होंने कहा लाल टोपी को पहनकर ही समाजवादी विचारधारा को रखी गई और इसमें सबसे बड़ी भूमिका उस पार्टी की मुखिया की रही। जिन्होंने इस पार्टी की नींव रखी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के विधानसभा बीकापुर भावी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप उर्फ अनुप सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा देश और प्रदेश की जनता आवारा छुट्टा सांडो से परेशान हैं।
भाजपा पर साधा निशाना
किसान दिन रात अपने खेतों की रखवाली करने पर मजबूर है किसान जो लागत लगा रहा है उसकी भी भरपाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि जब मैं क्षेत्र में निकलता हूं क्षेत्र की जनता यही कहती है कि आप मैदान में डटे रहिए हम आपका साथ देने के लिए खड़े हैं।
लाल टोपी खुशहाली का प्रतीक है
भाजपा पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राघवेंद्र सिंह ने कहां जिस तरीके से पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी के कार्यकर्ताओं को गुंडा माफिया का बताया था मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा हम भाजपा को बताना चाहते हैं की लाल टोपी खुशहाली का प्रतीक है। जो एक अच्छे समाज का नेतृत्व करती है। किसानों का सम्मान करती है। गरीबों को न्याय दिलाती है ।और उनके हक की लड़ाई लड़ती है।
.पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने या ना मिलने पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया टिकट देने का निर्णय पार्टी के मुखिया करेंगे उन्होंने कहा हमें अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षेत्र की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है और उनके विश्वास पर हम खरे उतरेंगे। फिलहाल हमारे पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जमीनी धरातल पर काम कर रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र की जनता उनको लाइक कर रही है।कार्यक्रम में सपा के युवा नेता अरुण यादव, गुलसन सिद्दीकी राहुल शर्मा, रिजवान अहमद, बंटी खान, अरूण मिश्रा, फरीद खान सुरजीत यादव विजय सिंह राजेंद्र यादव, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें..