लखनऊ:सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बोले-भाजपा का जाना तय

485
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कानपुर देहात के युवा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मोहित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।

लखनऊ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कानपुर देहात के युवा नेता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मोहित यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी और महंगाई से युवा त्रस्त और बेहाल है। आज प्रदेश का युवा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के विकासपरक कार्यकाल को याद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेशभर में युवा कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर युवा विरोधी भाजपा सरकार का अब सत्ता से जाना तय है। वहीं इस सदस्यता अभियान का नेतृत्व कांग्रेस प्रवक्ता विशाल राजपूत एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अंबरीष सिंह गौर ने किया।

इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here